राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु कोविड-19 से पीड़ित, संस्थान तीन दिसंबर तक के लिए बंद

By भाषा | Published: November 22, 2020 02:17 PM2020-11-22T14:17:34+5:302020-11-22T14:17:34+5:30

57 trainees suffering from Kovid-19 at National Administrative Academy, institute closed till December 3 | राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु कोविड-19 से पीड़ित, संस्थान तीन दिसंबर तक के लिए बंद

राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु कोविड-19 से पीड़ित, संस्थान तीन दिसंबर तक के लिए बंद

देहरादून, 22 नवंबर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है ।

अकादमी के अधिकारियों ने रविवार को 'भाषा' को बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में पृथक रखा गया है । शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी—पीसीआर परीक्षण किए गए हैं ।

अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 57 trainees suffering from Kovid-19 at National Administrative Academy, institute closed till December 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे