पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत, 2,452 नए मामले

By भाषा | Published: April 1, 2021 09:47 AM2021-04-01T09:47:41+5:302021-04-01T09:47:41+5:30

56 more deaths due to corona virus infection in Punjab, 2,452 new cases | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत, 2,452 नए मामले

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत, 2,452 नए मामले

चंडीगढ़, एक अप्रैल पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,868 हो गई, वहीं संक्रमण के 2,452 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,734 हो गई।

पंजाब सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 23,832 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, जालंधर में संक्रमण के सबसे अधिक 343 नए मामले सामने आए, लुधियाना में 328 , अमृतसर में 296 और मोहाली में 254 नए मामले सामने आए।

संक्रमण से होशियारपुर में नौ, लुधियाना और पटियाला में आठ-आठ लोगों की मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में 2,788 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,09,034 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, 37 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 312 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। राज्य में अभी तक कुल 59,32,096 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, चंड़ीगढ़ में संक्रमण के 266 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 26,999 हो गए। पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आने पर मृतक संख्या यहां 379 बनी हुई है।

चंडीगढ़ में अभी 2,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी तक यहां 23,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56 more deaths due to corona virus infection in Punjab, 2,452 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे