रायपुर हवाई अड्डे से नौ अप्रैल से 17 मई के बीच 530 ऑक्सीजन सिलेंडर की हुई ढुलाई : एएआई
By भाषा | Updated: May 24, 2021 16:39 IST2021-05-24T16:39:41+5:302021-05-24T16:39:41+5:30

रायपुर हवाई अड्डे से नौ अप्रैल से 17 मई के बीच 530 ऑक्सीजन सिलेंडर की हुई ढुलाई : एएआई
नयी दिल्ली, 24 मई रायपुर हवाई अड्डे से वायुसेना के विमानों के जरिये नौ अप्रैल से 17 मई के बीच 530 ऑक्सीजन सिलेंडर की ढुलाई की गई। यह जानकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को दी।
एएआर्इ ने बयान में कहा,‘‘ देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कुल छह खाली ऑक्सीजन टैंकर (90 टन क्षमता), 1,108 ऑक्सीजन सांद्रक, 350 ऑक्सीजन के भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और 180 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की ढुलाई वायुसेना के विमानों जैसे सी-17, सी-130जे, एएन-32 के जरिये नौ अप्रैल से 17 मई के बीच रायपुर हवाई अड्डे से की गई।’’
बयान के मुताबिक विभिन्न विमानन कंपनियों द्वारा रायपुर हवाई अड्डे के जरिये कोविड-19 टीके की 171 पेटियों की ढुलाई 17 मई तक की गई है।
गौरतलब है कि केंद्र द्वारा संचालित एएआई रायपुर हवाई अड्डे सहित देश के करीब 100 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।