मध्य प्रदेश में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 8, कुल 122 लोग संक्रमित

By प्रिया कुमारी | Published: April 5, 2020 03:09 PM2020-04-05T15:09:46+5:302020-04-05T15:33:13+5:30

कोरोना से मध्य प्रदेश के इंदौर में 50 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। साथ एमपी में 9 नए कोरोना के केस सामने आए है। इस मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है।

50-yearold man dies of coronavirus in Madhya Pradesh, 9 new cases reported | मध्य प्रदेश में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 8, कुल 122 लोग संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 8, कुल 122 लोग संक्रमित

Highlightsमध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।मध्य प्रदेश में कुल 122 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ एमपी में 9 नए कोरोना के केस सामने आए है।  इंदौर में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया इस बात की जानकारी दी है। मध्य प्रदेश में 9 नए केस को मिलाकर कुल 122 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आएं हैं। हालात काफी चिंताजनक होते जा रही है। 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

 

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 8 और पंजाब में पांच मौत हुई हैं। कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं।

Web Title: 50-yearold man dies of coronavirus in Madhya Pradesh, 9 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे