जम्मू-कश्मीर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू बंद के दौरान 18 आतंकी समेत इस वर्ष अब तक 50 आतंकवादी मारे गए

By भाषा | Updated: April 24, 2020 13:54 IST2020-04-24T13:54:00+5:302020-04-24T13:54:00+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दियालगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के जिला कमांडर मुजफ्फर अहमद भट समेत चार आतंकवादी मारे गए थे।

50 militants, including 18 terrorists, have been killed this year during the bandh implemented to prevent corona infection in Jammu and Kashmir. | जम्मू-कश्मीर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू बंद के दौरान 18 आतंकी समेत इस वर्ष अब तक 50 आतंकवादी मारे गए

इस साल अब तक 50 आतंकी जम्मू-कश्मीर में मारे गए

Highlightsएक अधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को, एक अन्य शीर्ष आतंकवादी कमांडर अबू सैफुल्ला उर्फ ​​अबू कासिम, पुलवामा जिले के ख्रू इलाके में मारा गया।पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पहले बताया था पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर में 160 आतंकवादी मारे गए थे।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अब तक आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियानों में जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई शीर्ष कमांडरों समेत 50 आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में सुरक्षा बलों के 17 जवान शहीद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पिछले चार महीनों में नौ आम नागरिकों की हत्या की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मारे गए 50 आतंकवादियों में से 18 आतंकवादी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू बंद के दौरान मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दियालगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के जिला कमांडर मुजफ्फर अहमद भट समेत चार आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू कश्मीर प्रमुख कारी यासिर शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को, एक अन्य शीर्ष आतंकवादी कमांडर अबू सैफुल्ला उर्फ ​​अबू कासिम, पुलवामा जिले के ख्रू इलाके में मारा गया। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद नवाब डार को ढेर कर दिया था। उन्होंने बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर हारून वानी 15 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के डोडा के गुंडाना इलाके में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में मारा गया था।

अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च से केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान 18 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आतंकवादियों ने नौ आम नागरिकों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बल के 17 जवान शहीद हो गए, जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी, तीन विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और एक पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पहले बताया था पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर में 160 आतंकवादी मारे गए थे और 102 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: 50 militants, including 18 terrorists, have been killed this year during the bandh implemented to prevent corona infection in Jammu and Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे