बिहार के औरंगाबाद जिले में बारातियों से भरी कार नदी में गिरने से सवार 5 बारातियों की हुई दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2022 17:26 IST2022-05-15T17:21:56+5:302022-05-15T17:26:40+5:30

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि छतरपुर के खाटीन निवासी भगवान साव के पुत्र प्रकाश कुमार की बरात नवीनगर के बाघी गांव में आई थी।

5 people died in car accident im Aurangabad Bihar, 2 injured | बिहार के औरंगाबाद जिले में बारातियों से भरी कार नदी में गिरने से सवार 5 बारातियों की हुई दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद जिले में बारातियों से भरी कार नदी में गिरने से सवार 5 बारातियों की हुई दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

Highlightsमरने वाले सभी बारातियों की उम्र 17 से 19 बर्ष के बीचबारात से घर की ओर कार से लौट रहे थे बारातीरास्ते में कररबार नदी के पुल पर हुई कार दुर्घटना

पटना: बिहार में औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के कररबार नदी में आज सुबह बारातियों से भरी कार गिरने से उसपर सवार पांच बराती की मौत हो गई। जबकि दो बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बारात झारखंड राज्य के छतरपुर सोनूआटांड से भगवान साहू के पुत्र प्रकाश कुमार की औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में गई हुई थी।

इस हादसे में खाटीन गांव के गुंजन कुमार एवं मुकेश कुमार घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में झारखंड के पलामू जिला के खाटीन गांव निवासी रंजीत कुमार पिता सुनिल कुमार, खजुरी गांव के अभय कुमार पिता चंद्रदीप राम, सडमा गांव के अक्षय कुमार पिता उपेंद्र चंद्रवंशी एवं छतरपुर थाना मुख्यायल के ही लक्ष्मीनगर निवासी बबलू कुमार पिता संजय चंद्रवंशी एवं शुभम कुमार पिता स्व. प्रदीप गुप्ता शामिल हैं। 

सभी की उम्र 17 से 19 वर्ष के बीच है। सभी इंटर के छात्र थे। वहीं, घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि छतरपुर के खाटीन निवासी भगवान साव के पुत्र प्रकाश कुमार की बरात नवीनगर के बाघी गांव में आई थी। बरात में खाना खाने के बाद आज अहले सुबह सभी युवक एक ही कार पर सवार होकर अपने अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में कररबार नदी के पुल पर जैसे ही पहुंचे कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पुल से नीचे नदी में गिर गई। कार मृतकों में से ही एक युवक चला रहा था। हालांकि कार कौन युवक चला रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जाता है कि कार जैसे ही नदी में गिरी की किसी अन्य वाहन चालक के द्वारा यह घटना देखा तो शोर मचाने लगा। पास के ग्रामीण दौडे-डौडे पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला। कार से बाहर निकालने के बाद देखा गया कि पांच युवकों की मौत हो चुकी थी। 

एक साथ पांच युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Web Title: 5 people died in car accident im Aurangabad Bihar, 2 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे