जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में मिनी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की हुई मौत-15 घायल, नियंत्रण खो देने से हुई दुर्घटना

By आजाद खान | Updated: January 21, 2023 08:07 IST2023-01-21T07:27:29+5:302023-01-21T08:07:11+5:30

मामले में पुलिस की अगर माने तो बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया है, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई।

5 people died 15 injured when mini bus fell into ditch in Jammu Kashmir Kathua district | जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में मिनी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की हुई मौत-15 घायल, नियंत्रण खो देने से हुई दुर्घटना

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यह पर एक मिनी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं इस दुर्घटना में 15 लोग घायल भी हुए है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम को बिल्लावर के सिला गांव में उस समय हुई जब चालक ने एक मोड़ पर निजी बस से नियंत्रण खो दिया था। 

पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया है, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई। 

5 लोगों की हुई मौत 15 घायल

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कठुआ जिले में एक मिनी बस जो ओवरलोड थी वह 400 फीट खाई में गिर गई है। ऐसे में इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 15 घायल हुए है जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। जब इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो उनके द्वारा बचाव कार्य जारी किया गया था। 

जानकारी के अनुसार, स्थानीयों ने घायलों को निकाल कर उपजिला अस्पताल बिलावर पहुंचाया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नौ घायलों को मेडिकल कालेज कठुआ रेफर कर दिया गया था। ऐसे में घटना की जानकारी पाकर मौके पर थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर सुनील शर्मा अपने पूरे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि देर रात तक बचाव कार्य जारी था। 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने घटना पर जताया दुख

जानकारी के अनुसार, घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन अपनी क्षमता से ज्यादा लोड ले रखा था। उनके अनुसार, वाहन पर सवारी के साथ माल भी क्षमता से ज्यादा लोड था। ऐसे में यग दावा किया गया है कि जिस वाहन की क्षमता 12 लोगों की थी उसमें 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायलों में से सभी लोग स्थानीय निवासी थी। 

घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है और कहा है कि इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसे में मनोज सिन्हा ने घायलों के जल्दी ठीक होने और इलाज के लिए सभी सुविधा मुहैया कराने की भी बात कही है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 5 people died 15 injured when mini bus fell into ditch in Jammu Kashmir Kathua district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे