हरियाणा: हिसार में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 5 की मौत कई घायल

By स्वाति सिंह | Published: November 21, 2018 11:31 AM2018-11-21T11:31:57+5:302018-11-21T11:31:57+5:30

अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुल पर आ रही कार सड़क पर फैले तेल के ड्रमों और खड़ी मशीन से टकरा गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।  

5 killed and 9 injured as a car ran over labourers sleeping on a bridge in Hisar, Haryana | हरियाणा: हिसार में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 5 की मौत कई घायल

हरियाणा: हिसार में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 5 की मौत कई घायल

हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया। हिसार जिले में फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करने के बाद फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मरने वाले मजदूर बिहार के सहरसा और खगड़िया जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे हुई। 




पुलिस ने बताया कि हांसी जा रही कार ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराई और वहीं फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज की मरम्मत का काम चल रहा था और मजदूर काम खत्म होने के बाद फुटपाथ पर ही सो गए थे।

पुलिस ने कहा कि कार चालक ने कथित रूप से वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ती हुई 50 फुट नीचे गिर गई। कार चालक को भी चोटें आयी हैं।

घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: 5 killed and 9 injured as a car ran over labourers sleeping on a bridge in Hisar, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे