हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया पांच आईएएस अधिकरियों का तबादला

By भाषा | Updated: November 30, 2019 03:09 IST2019-11-30T03:09:47+5:302019-11-30T03:09:47+5:30

IAS officers: हरियाणा सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है

5 IAS officers transferred in Haryana | हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया पांच आईएएस अधिकरियों का तबादला

खट्टर सरकार ने किया हरियाणा में 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला

Highlightsहरियाणा सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल 5 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत शुक्रवार को पांच आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह को राजस्व और आपदा प्रबंधन और समेकन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तीय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सिद्धि नाथ रॉय को परिवहन विभाग और कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने त्रिलोक चंद गुप्ता की जगह ली है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा, गृह, जेल, आपराधिक जांच और प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अतिरिक्त निवास आयुक्त फूल चंद मीणा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। 

Web Title: 5 IAS officers transferred in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे