मिजोरम में कोविड-19 के 487 नए मामले, दो मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 19, 2021 11:11 IST2021-08-19T11:11:12+5:302021-08-19T11:11:12+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 487 नए मामले, दो मरीजों की मौत
मिजोरम में 487 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को महामारी के कुल मामलों की संख्या 50,000 के पार चली गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 487 नए मामले आने से कुल मामलों की संख्या 50,437 पर पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 188 हो गयी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में 93 से अधिक बच्चे और दो स्वास्थ्य देखभाल कर्मी शामिल हैं। इन 487 नए मामलों में से आइजोल जिले में 263, कोलासिब में 65, लान्गतलई में 59, लुंगलेई में 32, सेरचिप में 22, सिआहा में 20, चम्फई में 14, हनाहथियाल में सात और मामित में पांच मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी कोविड-19 के 8,230 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 42,019 इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी के अनुसार, अभी तक 6.48 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।