आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 483 नए मामले, चार मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:41 IST2021-10-19T18:41:15+5:302021-10-19T18:41:15+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 483 नए मामले, चार मरीजों की मौत
अमरावती, 19 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 483 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,61,287 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 120 नए मामले सामने आए। इसके बाद कृष्णा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले दर्ज किए गए।
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,317 हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 534 रोगी संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 20,41,316 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 5,654 हो गई है। आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है।
आंध्र प्रदेश में अब तक 2.90 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 40 हजार से अधिक नमूनों की जांच मंगलवार को हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।