मिजोरम में कोविड-19 के 483 नये मामले आए, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:31 IST2021-07-17T15:31:41+5:302021-07-17T15:31:41+5:30

483 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, one patient died | मिजोरम में कोविड-19 के 483 नये मामले आए, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 483 नये मामले आए, एक मरीज की मौत

आइजोल, 17 जुलाई मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 483 नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,690 हो गयी है। नये संक्रमितों में 127 बच्चे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से राज्य में महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 120 पर पहुंच गयी। वक्तव्य के मुताबिक संक्रमण सबसे अधिक 279 नये मामले आइजोल में आए हैं। कोलासिब में 59 लुंगलेई में 52, मामित में 36, लांगताई में 28 और सियाहा में 27 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 20,829 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिसके बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,741 रह गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मिजोरम में कोविड-19 से ठीक होने की दर 78 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत पर बनी हुई है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार अब तक कम से कम छह लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 1.20 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों को कोविड केयर केन्द्रों से छुट्टी देने की नीति में बदलाव किया है। नये नियमों के तहत केन्द्र में भर्ती मरीज को 10 दिन के इलाज के बाद बिना किसी जांच के छुट्टी दी जा सकती है, बशर्ते पिछले तीन दिनों में मरीज को बुखार व अन्य कोई समस्या नहीं हुई हो। इससे पहले केन्द्र से छ्ट्टी से पहले मरीज को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 483 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे