तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले, छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:47 IST2021-02-14T22:47:09+5:302021-02-14T22:47:09+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले, छह लोगों की मौत
चेन्नई, 14 फरवरी तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए तथा छह और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,45,120 हो गई है तथा मृतक संख्या 12,419 हो गई है।
इसके साथ ही आज 479 लोगों ने महामारी को शिकस्त दी। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,260 रह गई है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 8,28,441 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।