केरल में कोविड-19 के 4,656 नए मामले, 134 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:35 IST2021-12-07T20:35:13+5:302021-12-07T20:35:13+5:30

4,656 new cases of Kovid-19 in Kerala, 134 patients died | केरल में कोविड-19 के 4,656 नए मामले, 134 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,656 नए मामले, 134 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, सात दिसंबर केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 4,656 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,62,025 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 134 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,902 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,277 मामले सामने आए थे।

मौत के नए मामलों में ऐसे मृतकों की संख्या भी शामिल है जिसे किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 28 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,180 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,91,224 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,072 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 776 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 705 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 537 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 67,437 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,64,650 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,714 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,656 new cases of Kovid-19 in Kerala, 134 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे