महाराष्ट्र में मंगलवार को 4,479 पक्षियों की मौत हुई, नमूने जांच के लिए भेजे गए

By भाषा | Published: January 20, 2021 10:44 PM2021-01-20T22:44:19+5:302021-01-20T22:44:19+5:30

4,479 birds died in Maharashtra on Tuesday, samples sent for testing | महाराष्ट्र में मंगलवार को 4,479 पक्षियों की मौत हुई, नमूने जांच के लिए भेजे गए

महाराष्ट्र में मंगलवार को 4,479 पक्षियों की मौत हुई, नमूने जांच के लिए भेजे गए

मुंबई, 20 जनवरी महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक दिन पहले 4,479 पक्षियों की मौत हुई है और एवियन इन्फ्लूएंजा की जांच के लिए उनके नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें से 4,351 पॉल्ट्री पक्षी थे।

बयान में कहा गया है कि इनमें से 3,700 कुक्कुट पक्षी यवतमाल जिले में मृत मिले।

बयान में कहा गया है कि 79 कौवे और बगुले, गौरैया और तोते जैसी 49 अन्य पक्षी भी मंगलवार को मृत पाए गये ।

आठ जनवरी से राज्य में कुल 12,752 पक्षियों की मौत हो चुकी है।

बयान में कहा गया है, "19 जनवरी को महाराष्ट्र में कुल 4,479 पक्षियों की मौत हो गई। नमूने भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान और रोग जांच अनुभाग, पुणे में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।"

सरकार ने कहा कि सात जिलों और 14 स्थानों पर मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25,229 पक्षियों को मार दिया गया।

बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में की गई गतिविधियों की निगरानी के लिए अधिकारी (चेन्नई) डॉ. तपन कुमार साहू के नेतृत्व में केंद्र सरकार की एक टीम 17 जनवरी को राज्य में पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,479 birds died in Maharashtra on Tuesday, samples sent for testing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे