दिल्ली में कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:11 IST2021-01-08T17:11:14+5:302021-01-08T17:11:14+5:30

444 new patients of Kovid-19 have appeared in Delhi. | दिल्ली में कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये

दिल्ली में कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये

नयी दिल्ली, आठ जनवरी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 444 नये मरीज सामने आये। जनवरी के बाद सातवीं बार नये मरीजों की संख्या 500से कम रही है। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.59 फीसद हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,29,282 पर पहुंच गयी है। वहीं, 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,654 हो गई है। शुक्रवार को 3,779 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि बृहस्पतिवार को उनकी संख्या 4,168 थी।

शहर में बुधवार को कोविड-19 के 654 नये मरीज सामने आये थे और संक्रमण दर 0.88 फीसद थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि पिछले कई दिनों में संक्रमण दर एक फीसद से कम रही है जो यहां इस महामारी की स्थिति में सुधार का संकेत है।

राष्ट्रीय राजधानी में 21-23 दिसंबर के दौरान रोजाना मामले 1000 से कम रहे । यहां 21 दिसंबर को 803, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नये मामले सामने आये। हालांकि 24 दिसंबर को 1063 नये मरीज सामने आये। उसके अगले दिन 25 दिसंबर को, 758, 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757, 28 दिसंबर को 564 नये मामले सामने आये। यहां 29 और 30 दिसंबर को क्रमश 703 और 677 नये मामले सामने आये।

बृहस्पतिवार को 75,724 जांच होने के बाद 444 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 444 new patients of Kovid-19 have appeared in Delhi.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे