महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले,116 रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: August 17, 2021 22:25 IST2021-08-17T22:25:22+5:302021-08-17T22:25:22+5:30

4,408 new cases of Kovid-19 surfaced in Maharashtra, 116 patients died | महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले,116 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले,116 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,408 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,01,213 हो गयी जबकि 116 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,255 पहुंच गया है । राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नंदुरबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस का कोई भी मरीज उपचाराधीन नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 5,424 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,01,168 हो गई है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 61,306 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.87 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब तक 5,12,91,383 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 1,79,488 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। अधिकारी के मुताबिक धुले, नंदुरबार, अकोला, यवतमाल, वर्धा और गोंडिया जिलों तथा धुले, जलगांव, भिवंडी, निजामपुर, परभनी, अमरावती और चंद्रपुर नगर निगमों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी के अनुसार सबसे अधिक 810 नये मामले सतारा जिले में सामने आये । मुंबई में 196 नये मामले सामने आये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,408 new cases of Kovid-19 surfaced in Maharashtra, 116 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department