हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोपी 44 सीनियर छात्रों पर जुर्माना

By भाषा | Updated: December 11, 2022 22:17 IST2022-12-11T22:17:06+5:302022-12-11T22:17:06+5:30

कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने एक आरोपी छात्र पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया है, जबकि 43 अन्य छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। करीब एक महीने पहले ही मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हुई है।

44 senior students accused of ragging fined in Government Medical College, Haldwani | हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोपी 44 सीनियर छात्रों पर जुर्माना

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोपी 44 सीनियर छात्रों पर जुर्माना

Highlightsएमबीबीएस-2021 बैच के एक छात्र ने कनिष्ठ छात्र को फोन करके उसे व्हाइट कोट सेरेमनी के बारे में जानकारी देने के बहाने अपने कमरे में बुलायाइसके बाद वहां वरिष्ठ छात्रों ने वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ गाली-गलौज की और उसे मुर्गा बनायाएक आरोपी छात्र पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया है

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक छात्र के साथ रैगिंग करने के आरोप में कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 44 वरिष्ठ छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया है, जबकि एक आरोपी छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है। खबरों में रहने वाला हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज इस बार ​​फिर रैगिंग को लेकर चर्चा में है। इस बार एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों पर कनिष्ठ छात्र के साथ वीडियो कॉल पर गाली-गलौज करने और उसे मुर्गा बनाने का आरोप है। 

मामला नौ दिसंबर का बताया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने एक आरोपी छात्र पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया है, जबकि 43 अन्य छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। करीब एक महीने पहले ही मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमबीबीएस-2021 बैच के एक छात्र ने कनिष्ठ छात्र को फोन करके उसे व्हाइट कोट सेरेमनी के बारे में जानकारी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। इसके बाद वहां वरिष्ठ छात्रों ने वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ गाली-गलौज की और उसे मुर्गा बनाया। इस दौरान वरिष्ठ छात्रों ने अपना चेहरा नहीं दिखाया। 

इसकी सूचना कनिष्ठ छात्र ने रात में ही कॉलेज के प्राचार्य को दे दी जो तुरंत वार्डन के साथ छात्रावास पहुंच गए। उन्होंने वहां छात्रों से जानकारी लेने के बाद पूरे मामले से रैगिंग विरोधी समिति को अवगत कराया। समिति में शामिल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम दिगारी ने सभी आरोपी छात्रों समेत पीड़ित छात्रों और उनके अभिभावकों के बयान लिए।

Web Title: 44 senior students accused of ragging fined in Government Medical College, Haldwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे