देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आंध्रप्रदेश में पिछले 12 घंटे में कुल 43 नए मामले सामने आए हैं और इस कारण राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 87 पहुंच गई है।
आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने बताया है कि 31 मार्च को रात 9 बजे से लेकर 1 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 43 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है, जबकि इस महामारी के कारण भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 8.58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित चुके हैं, जबकि इस वायरस के प्रकोप से 42 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।