विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में दिल्ली के कॉल सेंटर से 42 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 20, 2020 23:47 IST2020-12-20T23:47:51+5:302020-12-20T23:47:51+5:30

42 people arrested from Delhi's call center for cheating foreign nationals | विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में दिल्ली के कॉल सेंटर से 42 लोग गिरफ्तार

विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में दिल्ली के कॉल सेंटर से 42 लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में अवैध कॉल सेंटर चलाने और खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के रूप में पेश कर विदेशी नागरिकों को 70 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी यह बताने के बाद बिटकॉइन और गिफ्ट कार्ड के रूप में विदेशी नागरिकों से पैसे ऐंठते थे कि उनका विवरण अपराध के एक मामले में उनके पास आया है।

उन्होंने कहा कि 90 से अधिक डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं और 4.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने 3,500 से अधिक लोगों से लगभग 70 करोड़ रुपये ठगे हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पीरागढ़ी क्षेत्र में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है और वहां काम करने वालों ने विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया है।

पुलिस उपायुक्त (साइबर) अन्येश रॉय ने कहा, "इसके बाद छापेमारी की गई और 42 लोगों- 26 पुरुषों और 16 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 people arrested from Delhi's call center for cheating foreign nationals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे