महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,145 नये मामले, 100 रोगियों की मौत

By भाषा | Published: August 16, 2021 09:32 PM2021-08-16T21:32:16+5:302021-08-16T21:32:16+5:30

4,145 new cases of Kovid-19 surfaced in Maharashtra, 100 patients died | महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,145 नये मामले, 100 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,145 नये मामले, 100 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 4,145 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,96,805 हो गयी जबकि 100 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,139 पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नंदुरबार में फिलहाल कोरोना वायरस का कोई भी मरीज उपचाराधीन नहीं है जिससे यह जिला अब संक्रमणमुक्त है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 5,811 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61,95,744 हो गई है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 62,452 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.86 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब तक 5,11,11,895 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 1,52,165 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। अधिकारी के मुताबिक धुले, नंदुरबार, जालना, परभणी, अकोला जिलों और धुले, जलगांव, भिवंडी, निजापुर, परभनी, नांदेड, अमरावती और चंद्रपुर नगर निगमों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,145 new cases of Kovid-19 surfaced in Maharashtra, 100 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department