मुंबई, 13 नवंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,132 नए मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,40,461 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 127 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,809 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान स्वस्थ हुए 4,543 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 16,09,607 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं । वर्तमान में 84,082 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।