जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से और 41 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:38 IST2021-05-02T20:38:22+5:302021-05-02T20:38:22+5:30

41 more deaths due to Kovid-19 in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से और 41 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से और 41 लोगों की मौत

श्रीनगर, दो मई जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 3,571 नए मामले आने के साथ ही संघ शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,83,486 पहुंच गयी।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से और 41 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 2,370 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 1,150 जम्मू संभाग जबकि 2,421 कश्मीर संभाग से हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 1,126 नए मामले कश्मीर जिले से आए हैं, वहीं जम्मू से 486 और बारामूला जिले से 268 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 32,421 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अभी तक 1,48,695 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 41 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,370 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 more deaths due to Kovid-19 in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे