कोविड-19 के कर्नाटक में 406 और तेलंगाना में 162 नए मामले
By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:04 IST2021-10-10T20:04:01+5:302021-10-10T20:04:01+5:30

कोविड-19 के कर्नाटक में 406 और तेलंगाना में 162 नए मामले
बेंगलुरु/हैदराबाद, 10 अक्टूबर कोविड-19 के कर्नाटक में 406 और तेलंगाना में 162 नए मामले सामने आए हैं। दोनों ही राज्यों की की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
कर्नाटक में रविवार को संक्रमण के 406 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,027 हो गई। वहीं इस अवधि में 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,885 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 637 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,32,959 हो गई। वहीं 10,154 मरीजों का उपचार चल रहा है। बेंगलुरु अर्बन से सबसे ज्यादा 156 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई।
तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.67 लाख हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,930 हो गई।
यहां अब 4,235 मरीजों का उपचार चल रहा है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए। इसके बाद नलगोंडा और रंगारेड्डी से 11-11 मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 214 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,59,722 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।