फसल बीमा को लेकर 400 से अधिक किसान पहुंचे गुजरात HC, रूपाणी सरकार को भेजा नोटिस  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2019 02:01 PM2019-11-19T14:01:32+5:302019-11-19T14:01:32+5:30

जरात सरकार ने किसानों के लिये 700 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, जिनकी राज्य में इस साल हुई अधिक बारिश के चलते फसल बर्बाद हो गई थी।

400 farmers Gujarat HC regarding crop insurance, notice sent to Rupani government | फसल बीमा को लेकर 400 से अधिक किसान पहुंचे गुजरात HC, रूपाणी सरकार को भेजा नोटिस  

फसल बीमा को लेकर 400 से अधिक किसान पहुंचे गुजरात HC, रूपाणी सरकार को भेजा नोटिस  

साल 2017 में अत्यधिक बारिश होने की वजह से फसल खो चुके 400 से अधिक किसानों ने फसल बीमा को लेकर गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बीडी करिया की पीठ ने राज्य सरकार और फसल बीमा कंपनी को नोटिस जारी किया है। मालूम हो कि इस साल गुजरात में बेमौसम बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गयी थी और राज्य सरकार ने किसानों के लिये 700 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। 

अहमदाबाद मिरर टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह याचिका धनजी दुधराजिया और 10 अन्य लोगों ने अपने वकील दीक्षा पांड्या के जरिए दायर की था।  उन्होंने कोर्ट को बताया कि 2017 से पहले बीमा कंपनी के साथ अपनी फसल का बीमा कराया है और इसके प्रीमियम का पूरा भुगतान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में अत्यधिक बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब हो गईं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। जब उन्होंने बीमा कंपनी के सामने अपना दावा रखा, तो उन्होंने इसे पारित करने से इनकार कर दिया। 

मालूम हो कि गुजरात सरकार ने किसानों के लिये 700 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जिनकी राज्य में इस साल हुई अधिक बारिश के चलते फसल बर्बाद हो गई थी। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा था कि इस कदम से राज्य के चार लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। गुजरात में इस साल मॉनसून के आधिकारिक रूप से खत्म होने के बाद भी बारिश जारी रही जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई।

Web Title: 400 farmers Gujarat HC regarding crop insurance, notice sent to Rupani government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात