मुंबई; महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी।
विभाग ने बताया कि कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है। मुंबई में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 6,933 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,98,724 हो गई है।
विभाग ने बताया कि मुंबई में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,653 हो गई है। महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए-
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए और पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। मरीन ड्राइव एरिया में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी है, पब्लिक प्लेस सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे, खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है। संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,813 हो गई। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7159 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मामले, नौ की मौत-
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,57,715 पहुंच गए हैं जबकि 11,006 लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
विभाग ने बताया कि 6.39 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 नए मामले आए थे। शहर में शनिवार को 1558, शुक्रवार को 1534, बृहस्पतिवार को 1515, बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले आए थे।
(एजेंसी इनपुट)