मप्र में कोविड-19 महामारी से 40 चिकित्सकों की मौत हुई: सरकार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:27 IST2021-12-21T18:27:20+5:302021-12-21T18:27:20+5:30

40 doctors died due to Kovid-19 epidemic in MP: Government | मप्र में कोविड-19 महामारी से 40 चिकित्सकों की मौत हुई: सरकार

मप्र में कोविड-19 महामारी से 40 चिकित्सकों की मौत हुई: सरकार

भोपाल, 21 दिसंबर मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस बीमारी की चपेट में आने से 40 चिकित्सकों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने यह जानकारी राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए 40 चिकित्सकों की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें सबसे ज्यादा 12 चिकित्सकों की मौत ग्वालियर में हुई।

मंत्री के अनुसार इसी तरह इंदौर में चार, होशंगाबाद, दतिया, पन्ना, सिंगरौली और छिंदवाड़ा में दो-दो तथा भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, उज्जैन, आगर मालवा, सिवनी, डिंडोरी, गुना, अशोक नगर, सागर, सतना, जबलपुर में एक-एक चिकित्सक की मौत हुई।

कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम द्वारा पूछे गए एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने महामारी के दौरान कोविड-19 के उपचार और रोकथाम पर 2470.60 करोड़ रुपए खर्च किए।

मंत्री ने बताया कि घरों में पृथकवास (होम आइसोलेशन) के दौरान 448 लोगों की मौत हुई जबकि पांच करोड़ 72 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से पांच दिसंबर, 2021 तक ठीक हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40 doctors died due to Kovid-19 epidemic in MP: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे