बिहार कोरोना अपडेट: मुंगेर में कोविड-19 के 4 नए मामले मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 147 हुई
By निखिल वर्मा | Updated: April 23, 2020 12:44 IST2020-04-23T12:44:26+5:302020-04-23T12:44:26+5:30
बिहार में मुंगेर में ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से पहली मौत मुंगेर निवासी की ही हुई थी.

लोकमत फाइल फोटो
बिहार में गुरुवार (23 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 4 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 147 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुंगेर में कोविड-19 का एक एक मामला सामने आया है। इससे पहले कल बिहार में 17 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।
17 जिलों में आए कोरोना वायरस के मामले
बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक सामने आए हैं। बिहार में मुंगेर में ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आए हैं। नालंदा में और सिवान में 29-29 मामले, पटना में 16, बेगुसराय में 9, बक्सर में 8, गया एवं भागलपुर में 5-5, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, रोहतास, बांका एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक मामला सामने आया है।
4 new COVID19 positive cases reported in Munger in the State; their contact tracing is being done. The total number of positive cases in the State is now 147: Bihar Principal Health Secretary Sanjay Kumar
— ANI (@ANI) April 23, 2020
ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 23 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे, मुंगेर निवासी जिस मरीज की 21 मार्च को पटना स्थित एम्स में मौत हो गयी थी, उसके संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे। इनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उल्लेखनीय है कि बिहार में एक महीने पूर्व 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था । राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 12,978 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है और इस वायरस से संक्रमित 42 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
भारत में केसों की संख्या 21 हजार पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 21393 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 681 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 16454 हैं और 4257 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।