दिल्ली में घुसे जैश के 4-5 आतंकी, राजधानी हाई अलर्ट पर, कई स्थानों पर छापेमारी, इलाकों में नाकेबंदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 16:24 IST2019-10-03T16:24:54+5:302019-10-03T16:24:54+5:30

खुफिया जानकारी में बताया गया था कि एक आतंकी संगठन के तीन से चार सदस्यों के शहर में प्रवेश करने की आशंका है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त तेज कर दी है और कई इलाकों में नाकेबंदी कर दी है। 

4-5 Jaish terrorists entered Delhi, Rajdhani on high alert, raids in many places, blockade in areas | दिल्ली में घुसे जैश के 4-5 आतंकी, राजधानी हाई अलर्ट पर, कई स्थानों पर छापेमारी, इलाकों में नाकेबंदी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Highlightsदिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ खुफिया सूचना मिलने के बाद से शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर श्रीनगर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संभावित आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ खुफिया सूचना मिलने के बाद से शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। खुफिया जानकारी में बताया गया था कि एक आतंकी संगठन के तीन से चार सदस्यों के शहर में प्रवेश करने की आशंका है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त तेज कर दी है और कई इलाकों में नाकेबंदी कर दी है। 

आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर श्रीनगर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और नये बंकर स्थापित किये गये है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना के शिविरों, सैन्य स्टेशनों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

प्रमुख अस्पतालों, पुलिस प्रतिष्ठानों और श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट नये बंकर बनाये गये है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अति महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में एक बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले दो दिनों में कई बैठकों की अध्यक्षता की थी जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा हमले की आशंका पर उनका ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि सैन्य शिविरों, सैन्य स्टेशनों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को सतर्क किया गया है और उन्हें पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सीआरपीएफ अधिकारियों ने अपने प्रतिष्ठानों विशेषकर शिविरों के आसपास सुरक्षा स्तर को भी बढ़ा दिया है। राज्य पुलिस ने सभी पुलिस थानों को भी सतर्क रहने को कहा है। इस तरह की खुफिया रिपोर्ट है कि शहर के साथ-साथ कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में आतंकवादी खुलेआम घूम रहे हैं।

इससे पहले अमेरिका भी भारत को आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट कर चुका है। अमेरिका ने भी चेताया है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन भारत में हमला कर सकते हैं। अमेरिका का कहना है कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकी हमले कराए जा सकते हैं।

Web Title: 4-5 Jaish terrorists entered Delhi, Rajdhani on high alert, raids in many places, blockade in areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे