तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले

By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:22 IST2021-03-21T15:22:05+5:302021-03-21T15:22:05+5:30

394 new cases of Kovid-19 in Telangana. | तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले

हैदराबाद, 21 मार्च तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए तथा यहां इस महामारी के कुल 3.03 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

बुलेटिन में बताया गया कि और तीन संक्रमितों की मौत होने से 20 मार्च को रात आठ बजे तक मृतक संख्या 1,669 हो गई।

इसमें बताया गया कि और 194 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,98,645 पर पहुंच गई है।

यहां उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,804 है । 12 मार्च को यह आंकड़ा 1,872 था।

बुलेटिन में बताया गया कि 20 मार्च को 64,898 नमूनों की जांच की गई तथा अब तक कुल 96,13,583 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में ठीक होने की दर 98.52 फीसदी और मृतक दर 0.55 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 394 new cases of Kovid-19 in Telangana.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे