बडगाम में 39 विद्यार्थी और पांच कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:45 IST2021-04-01T22:45:08+5:302021-04-01T22:45:08+5:30

39 students and five employees in Budgam infected with corona virus | बडगाम में 39 विद्यार्थी और पांच कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

बडगाम में 39 विद्यार्थी और पांच कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

श्रीनगर, एक अप्रैल मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में तीन अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 39 विद्यार्थी और पांच कर्मचारी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि इसकी वजह से प्रशासन ने इन संस्थानों को कम से कम पांच दिनों के लिए बंद कर दिया है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामलों की जानकारी इन शिक्षण संस्थानों में की गई औचक जांच से हुई।

बडगाम के मुख्य शिक्षा अधिकारी सईद मुहम्मद अमीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नगाम इलाके में हाफरू बाटापोरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 33 विद्यार्थी और चार कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।

अमीन ने बताया कि स्कूल के 584 विद्यार्थियों की औचक जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल को अगले दस दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बीरवाह इलाके के अनाथालय में रहने वाले बच्चों की भी जांच की गई जिनमें से छह बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि संस्थान को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

अमीन ने बताया कि बडगाम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)का एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। इससे पहले स्कूल के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे।

उन्होंने बताया कि बडगाम स्थित डीपीएस को भी पांच दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 39 students and five employees in Budgam infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे