उत्तराखंड के एक गांव के 39 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
By भाषा | Updated: December 12, 2020 22:27 IST2020-12-12T22:27:56+5:302020-12-12T22:27:56+5:30

उत्तराखंड के एक गांव के 39 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
कोटद्वार, 12 दिसंबर उत्तराखंड के पौढ़ी जिले के एक गांव में शनिवार को 39 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे गांव को निषिद्घ क्षेत्र घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पौढ़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पोखड़ा प्रखंड के सिलेठ गांव को सील कर दिया और इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया।
शर्मा ने कहा कि गांव में 24 नवंबर से एक दिसंबर तक रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें कुछ लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। गांव की आबादी 285 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।