इराक में 39 भारतीयों की मौत: सुषमा स्वराज से दुखी हैं मृतकों के परिजन, जानें क्या कह रहे हैं परिवार वाले
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2018 16:47 IST2018-03-20T16:02:30+5:302018-03-20T16:47:57+5:30
सुषमा स्वराज के इस खबर की पुष्टि के बाद मृतक परिवार वाले सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार ने यह बात छुपाकर क्यों रखी?

इराक में 39 भारतीयों की मौत: सुषमा स्वराज से दुखी हैं मृतकों के परिजन, जानें क्या कह रहे हैं परिवार वाले
नई दिल्ली, 20 मार्च; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में इस बात की पुष्टि की है कि इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत हो गई है। सुषमा स्वराज के इस सूचना के बाद से ही मृतक के परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले इस बात को लेकर सरकार से नाराज है कि आखिरकर इस बात को लेकर झूठ क्यों बोला गया। उन्हें इस बात की सूचना पहले क्यों नहीं दी गई।
आइए जानें मृतक परिवार वालों का क्या कहना है...
- इराक में मारे गए सुरजित कुमार की पत्नी ने कहा, मेरे पति 2013 में इराक गए थे और वह 2014 से लापता हैं। हमने सरकार से कोई डिमांड नहीं की। मेरा एक छोटा बच्चा है और सरकार से मुझे कोई सहायता नहीं मिली है।
My husband went to Iraq in 2013 and he was kidnapped in 2014. We don't demand anything from the government. I have a small child, I have no support: Wife of Surjit Kumar Menka who was killed in Iraq's Mosul #Jalandharpic.twitter.com/2AdMq6yhXJ
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- पति दविंदर सिंह की मौत की पुष्टि पर पत्नी मंजीत कौर रोते हुए बोलीं, 'मेरे पति 2011 में इराक गए थे और मेरी उनसे आखिरी बार बात 15 जून 2014 को हुई थी। सरकार ने हमें हमेशा यही कहा कि वह जिंदा हैं। हमारी सरकार से कोई मांग नहीं है।
My husband went to Iraq in 2011&I spoke to him last on 15 June'14. We were always told us that they were alive. We don't demand anything from the government: Manjeet Kaur wife of Davinder Singh, who was among 39 Indians killed in Iraq's Mosul #Jalandharpic.twitter.com/Vq983kCkSb
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- बिहार के इराक में मारे गए विद्या भूषण तिवारी के चाचा का कहना है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं। मैं चार सालों से सरकार से यही मांग कर रहा हूं कि मेरे भतीजे को कैसे भी कर वापस बुलाया जाए लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है और अचानक इस तरह की खबर आई है कि वह जिंदा नहीं है।
I don't know what to say. Since 2014 I had been pleading with the govt to bring him back somehow and today they say that he is no more: Puroshottam Tiwari, Uncle of Vidya Bhushan Tiwari, who was among 39 Indians killed in Iraq's Mosul (#Bihar, Siwan) pic.twitter.com/FoHDYvV6hH
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- इराक में मारे गए राजेश चंदन के पिता का कहना है कि मेरा बेटा 2013 में इराक गया और वह हर शुक्रवार हमसे फोन पर बात करता था। हमने सरकार से क्या मांगा था कुछ नहीं, हमने तो उसे पहले ही खो दिया था। राजेश चंदन हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।
He had left for Iraq in 2013. He used to talk to me every Friday. Govt kept saying that they are all safe. What demand do I make from them? I have already lost him.: Rajesh Chand, father of Aman who was among the 39 Indians killed in Iraq's Mosul (#HimachalPradesh's Kangra) pic.twitter.com/FfUGTUxnVg
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- इराक से एक भारतीय हरजीत मसीह जो किसी तरह बचकर भारत लौट आया था, उसका कहना था कि मैंने सरकार को पहले ही सच्चाई बता दी कि 39 लोग मारे गए हैं। सरकार ने 39 परिवार वालों को गुमाराह किया है।
I told the truth that 39 Indians were killed. The government has misled the 39 families who lost their relatives: Harjit Masih, man who returned from Mosul earlier, claimed that 39 Indians were killed by ISIS there. pic.twitter.com/Fvz74egOCz
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- इस मामले में जालंधर से मारे गए मृतक के एक भाई ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी तो थी लेकिन यह कब, कैसे हुआ इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामेल में मेरा दो बार DNA सैंपल भी लिया गया था।
We had got information that that my brother was abducted by terrorists, after that nothing was know about his whereabouts. My DNA test was done twice, but we received no information: Brother of an Indian national who was killed in Iraq's Mosul #Jalandharpic.twitter.com/rouCGmxInt
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- इस मामले में मारे गए गुर्चन सिंह की पत्नी हरजीत कौर ने कहा है कि वह 2013-14 में मेरे पति इराक से मोसुल के लिए गए थे। सरकार मुझसे हमेशा यही कहती रही कि मेरे पति जिंदा है। मुझे इस खबर के बाद यह भी समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं।
He left for Mosul in 2013-14. They had been saying that all of them are alright and now they say this. I don't even know what to say: Harjit Kaur, wife of Gurcharan Singh, who was among 39 Indians killed in Iraq's Mosul. #Amritsarpic.twitter.com/YMN2PxGATC
— ANI (@ANI) March 20, 2018
- इराक में मारे गए पंजाब के रूप लाल की पत्नी कमलजीत कौर का कहना है, मेरे पति इराक के लिए सात साल पहले ही गए थे। मैं उनसे आखिरी बात 2015 में की थी। सरकार दो-तीन महीने पहले हमसे आकर डीएनए टेस्ट लेकर गई थी। कुछ नहीं समझ आ रहा है क्या करूं।'
He had left for Iraq 7 years ago. We last talked to each other in 2015. They had taken DNA samples 2-3 months back. I don't know what to say: Kamaljeet Kaur, wife of Roop Lal who was among 39 Indians killed in Iraq's Mosul (Nakodar, #Punjab) pic.twitter.com/8gDgC76mpX
— ANI (@ANI) March 20, 2018
गौरतलब है कि सुषमा ने बताया कि मारे गए लोगों में 31 लोग पंजाब के हैं। बाकी 4 लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं। इनके पार्थिक शरीर को लाने के लिए इराक विमान भेजा जाएगा। सुषमा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है साथ ही और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
#WATCH: MoS MEA VK Singh speaks on death of 39 Indians in Mosul, says, 'Everything takes time, Sushma Ji had stated she will not declare them dead until there is strong proof & she kept her promise, no one was misled. It is job of opposition to take everything in the wrong way.' pic.twitter.com/QqNzYCREhR
— ANI (@ANI) March 20, 2018
वहीं, वीके सिंह ने इस मामले में कहा है 'हर चीज में समय लगता है, सुषमा जी ने पहले ही कहा था कि जब तक ठोस सबूत नहीं होगा मैं उनको मृत घोषित नहीं करूंगी। सुषमा स्वराज ने अपना वादा निभाया है किसी को गुमराह नहीं किया है। विपक्ष का काम है कि हर चीज को गलत नजरिए से देखना इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।'