पीएम-किसान के तहत अप्रैल-अगस्त के दौरान किसानों को 38,282 करोड़ रुपये भेजे गए: तोमर

By भाषा | Published: September 15, 2020 08:32 PM2020-09-15T20:32:57+5:302020-09-15T20:32:57+5:30

नरेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार को कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में कुछ पात्र किसानों को पैसा नहीं मिल पाया है।

38282 crore remitted to farmers during April-August under PM-Kisan | पीएम-किसान के तहत अप्रैल-अगस्त के दौरान किसानों को 38,282 करोड़ रुपये भेजे गए: तोमर

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार को कुछ शिकायतें मिली हैं।महाराष्ट्र के सतारा जिले में कुछ पात्र किसानों को पैसा नहीं मिल पाया और इसका कारण आंकड़े भरने में में त्रुटि है। 

नयी दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि इस वित्त वर्ष में अगस्त महीने तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में कुल 38,282 करोड़ रुपये भेजे। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के तहत शेष किस्तों के अग्रिम भुगतान और राशि बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

इस योजना के तहत सरकार किसानों को छह हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में प्रदान करती है। तोमर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार को कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में कुछ पात्र किसानों को पैसा नहीं मिल पाया और इसका कारण आंकड़े भरने में में त्रुटि है। 

बता दें कि झारखंड राज्य के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) से जोडऩे की राज्य सरकार की कोशिशें रंग लाती दिख रहीं हैं। पीएम किसान के तहत राज्य में करीब 30 लाख किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सत्यापन होने के बाद इन्हें योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल 15.5 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के  निर्देश पर पीएम किसान से सभी किसानों को जोडऩे के लिए कृषि विभाग के स्तर से एक माह का विशेष अभियान चलाया गया था। परिणाम तीस लाख से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन के रूप में सामने आया है। हालांकि, लक्ष्य 32 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के लाभ से जोडऩे का था। जिन नए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, उसका ब्यौरा केंद्र सरकार को भेजा गया है।

 

Web Title: 38282 crore remitted to farmers during April-August under PM-Kisan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया