ठाणे में कोविड-19 के 373 नए मरीज, आठ लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 23, 2021 09:35 IST2021-06-23T09:35:40+5:302021-06-23T09:35:40+5:30

ठाणे में कोविड-19 के 373 नए मरीज, आठ लोगों की मौत
ठाणे, 23 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 373 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,28,862 पर पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को दर्ज किए गए।
कोविड-19 से आठ और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,535 पर पहुंच गयी है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी।
पड़ोसी पालघर जिले के कोरोना वायरस के आंकड़े बुधवार को उपलब्ध नहीं कराए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।