केरल में कोविड-19 के 37,199 नए मामले, प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार जारी

By भाषा | Published: April 30, 2021 09:32 PM2021-04-30T21:32:03+5:302021-04-30T21:32:03+5:30

37,199 new cases of Kovid-19 in Kerala, consideration for complete lockdown in affected districts | केरल में कोविड-19 के 37,199 नए मामले, प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार जारी

केरल में कोविड-19 के 37,199 नए मामले, प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार जारी

तिरुवनंतपुरम, 30 अप्रैल केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,199 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,71,183 तक पहुंच गई।

इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार को संक्रमण से अधिक प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना होगा।

विजयन ने संवाददाताओं से कहा, '' जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार अधिक है, हमे वहां संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने के बारे में सोचना होगा।''

उन्होंने कहा कि फिलहाल किन जिलों में लॉकडाउन लगाया जाएगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में शुक्रवार को 17,500 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में 12,61,901 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 3,03,733 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, शुक्रवार को कोविड-19 के 49 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,308 तक पहुंच गई। केरल में पिछले 24 घंटे में 1,49,487 नमूनों की जांच की गई।

विजयन ने कहा कि सप्ताहांत के प्रतिबंध शनिवार और रविवार को लागू रहेंगे। साथ ही चार से नौ मई तक और अधिक सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 37,199 new cases of Kovid-19 in Kerala, consideration for complete lockdown in affected districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे