कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के बीच पार्टी करने पर कोलकाता के होटल से 37 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 11, 2021 10:33 IST2021-07-11T10:33:57+5:302021-07-11T10:33:57+5:30

37 people arrested from Kolkata hotel for partying amid restrictions related to Kovid-19 | कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के बीच पार्टी करने पर कोलकाता के होटल से 37 लोग गिरफ्तार

कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के बीच पार्टी करने पर कोलकाता के होटल से 37 लोग गिरफ्तार

कोलकाता, 11 जुलाई कोलकाता में पांच सितारा होटल में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए पार्टी करने पर शनिवार देर रात कम से कम 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि कोलकाता में पार्क स्ट्रीट पर पार्क होटल में छापा मारकर दो महंगी कार और 38 मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान जब्त किए गए।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एक खुफिया सूचना मिलने पर पार्क होटल पर देर रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर छापा मारा गया और कोविड संबंधी पाबंदियों के बीच तेज आवाज में संगीत बजाकर पार्टी करने पर दूसरी तथा तीसरी मंजिल से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘छापे के दौरान गिरफ्तार लोगों में से कुछ ने पुलिस अधिकारियों से साथ दुर्व्यवहार किया।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो पायनियर डीजे डिस्क, एक एम्प्लीफायर, दो साउंड बॉक्स, एक डीजे लाइट, तीन हुक्के, शराब की चार बोतलें और एक गांजे की ‘पुड़ियां’ भी बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में आईपीसी और आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 37 people arrested from Kolkata hotel for partying amid restrictions related to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे