झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 37 नए मामले आए

By भाषा | Published: July 27, 2021 07:27 PM2021-07-27T19:27:26+5:302021-07-27T19:27:26+5:30

37 new cases of infection with corona virus came in Jharkhand | झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 37 नए मामले आए

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 37 नए मामले आए

रांची, 27 जुलाई झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 37 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,983 हो गई है। वहीं, इस अवधि में किसी मरीज की कोविड-19 से मौत दर्ज नहीं की गई है जिसकी वजह से झारखंड में महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5,124 पर स्थित बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक संक्रमित 3,46,983 मरीजों में से 3,41,613 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि इस समय 246 मरीज उपचाराधीन हैं।

पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 54,215 नमूनों की जांच की गई। विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची में संक्रमण के दो नए मामले आए जबकि पूर्वी सिंहभूम में कोई नया मामला नहीं आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 37 new cases of infection with corona virus came in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे