प.बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,639 नए मामले, 53 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2020 23:10 IST2020-11-21T23:10:36+5:302020-11-21T23:10:36+5:30

प.बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,639 नए मामले, 53 और रोगियों की मौत
कोलकाता, 21 नवंबर केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 53 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,976 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि संक्रमण के 3,639 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 4,52,270. हो गई है।
राज्य में शुक्रवार से 3,794 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से उबरने की दर 92.63 प्रतिशत है।
बुलेटिन में कहा गया है कि अब भी 25,391 लोग वायरस से संक्रमित हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान 44,208 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।