जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी
By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:41 IST2021-07-01T19:41:41+5:302021-07-01T19:41:41+5:30

जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 विशेष ट्रेन फिर से शुरू होंगी
जयपुर, एक जुलाई भारतीय रेलवे ने जयपुर-दिल्ली डबलडेकर स्पेशल सहित उन 36 ट्रेनों को फिर शुरू करने का फैसला किया है जिन्हें लॉकडाउन में यात्री भार के कारण पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिला-जयपुर डबलडेकर स्पेशल ट्रेन समेत सहित 36 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है, उनमें सीकर-लोहारू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा छह जुलाई से, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा पांच जुलाई से, सीकर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा छह जुलाई से, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा पांच जुलाई से फिर शुरू होगी।
इसी तरह बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (मंगल व शनि को) रेलसेवा छह जुलाई से तथा जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा पांच जुलाई से शुरू होगी।
वहीं रेलवे ने विशाखापट्नम -भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्नम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन आठ जुलाई से शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन विशाखापट्नम से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 05.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 14.10 बजे जयपुर होते हुए 20.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।