तेलंगाना में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 359 नए मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 20, 2021 20:53 IST2021-08-20T20:53:34+5:302021-08-20T20:53:34+5:30

359 new cases of corona virus infection surfaced in Telangana, two patients died | तेलंगाना में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 359 नए मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 359 नए मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 359 नए मामले सामने आए तथा तीन और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,54,394 हो गए और मृतकों की संख्या 3,854 पर पहुंच गई। सरकार द्वारा शाम साढ़े पांच बजे जारी किये गये आंकड़े के अनुसार वृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 74 नये मामले सामने आये जबकि करीमनगर में 29 एवं नालगोंडा जिले में 25 नये मरीजों का पता चला। सरकारी बुलेटिन शुक्रवार को 494 मरीज ठीक हुए जो सामने आये नये मामलों से अधिक है। राज्य में कोविड-19 से अब तक 6,43,812 लोग मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 6,728 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 73,899 नमूनों की जांच हुई और अब तक 2,38,19,727 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 मरीजों की मृत्युदर 0.58 फीसद है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.38 फीसद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 359 new cases of corona virus infection surfaced in Telangana, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे