दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 35,325 चालान किए गए: पुलिस

By भाषा | Updated: June 21, 2021 01:23 IST2021-06-21T01:23:41+5:302021-06-21T01:23:41+5:30

35,325 challans were issued in Delhi for violation of Kovid-19 rules between May 31 and June 19: Police | दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 35,325 चालान किए गए: पुलिस

दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 35,325 चालान किए गए: पुलिस

नयी दिल्ली, 20 जून राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 35,000 से अधिक लोगों का चालान किया गया और पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच कुल 35,325 चालान किए गए। इनमें से सामाजिक दूरी के नियमों उल्लंघन करने को लेकर 5,078 जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान किए गए।

पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 प्राथमिकी दर्ज की गईं जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35,325 challans were issued in Delhi for violation of Kovid-19 rules between May 31 and June 19: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे