गंगटोक चार जून सिक्किम में शुक्रवार को कोविड-19 के 353 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,518 हो गयी जबकि बीते 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 266 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
पूर्वी सिक्किम में सबसे अधिक 177 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद पश्चिम सिक्किम (104), दक्षिण सिक्किम (65) और उत्तरी सिक्किम में सात मामले दर्ज किए गए।
सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,250 रह गयी है जबकि राज्य में अब तक 11,766 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।