ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 350 नए मामले, आठ संक्रमितों की मौत
By भाषा | Updated: August 1, 2021 09:22 IST2021-08-01T09:22:42+5:302021-08-01T09:22:42+5:30

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 350 नए मामले, आठ संक्रमितों की मौत
ठाणे, एक अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले 5,44,766 पर पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामले शनिवार को सामने आए। जिले में संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 11,035 पर पहुंच गई है।
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.02 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।