राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले
By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:54 IST2021-07-19T18:54:14+5:302021-07-19T18:54:14+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले
जयपुर, 19 जुलाई राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए। वहीं, इस घातक संक्रमण से एक और रोगी की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर में 10, और अजमेर में सात नये मामले शामिल हैं।
इसके अनुसार, इस घातक संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 8951 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 69 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 435 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।