असम में कोरोना वायरस के 33 नए मामले
By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:05 IST2021-03-18T16:05:31+5:302021-03-18T16:05:31+5:30

असम में कोरोना वायरस के 33 नए मामले
गुवाहाटी, 18 मार्च असम में बुधवार को कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,17,872 पर पहुंच गए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई तथा मृतक संख्या 1,099 बनी हुई है।
इस बीच 10,143 लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई तथा लाभान्वितों की कुल संख्या 5,86,518 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, विभिन्न रोगों से पीड़ित 623 लोगों, 4,012 वरिष्ठ नागरिकों और 3,993 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई।
इसमें बताया गया कि टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया।
जोरहाट में कोविड-19 के 15 और कामरूप महानगर में 10 नए मामले सामने आए।
राज्य में संक्रमण की दर 0.25 फीसदी है। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 0.50 फीसदी है।
असम में 280 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 2,15,146 लोग संक्रमणमुक्त हो गए तथा तीन संक्रमित अन्य राज्यों में चले गए।
राज्य में अब तक 70,62,543 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।