राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नये मामले
By भाषा | Updated: January 15, 2021 23:03 IST2021-01-15T23:03:30+5:302021-01-15T23:03:30+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नये मामले
जयपुर, 15 जनवरी राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,14,682 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 2,744 लोगो की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,06,330 लोग इस रोग से ठीक हो चुके हैं। राज्य में 5,608 रोगी उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।