नगालैंड में सामने आये कोविड-19 के 31 नए मामले , दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:00 IST2021-10-09T22:00:49+5:302021-10-09T22:00:49+5:30

नगालैंड में सामने आये कोविड-19 के 31 नए मामले , दो और मरीजों की मौत
कोहिमा, 29 सितंबर नगालैंड में शनिवार को 31 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ महामारी के मामले बढ़कर 31,441 हो गए । राज्य में शुक्रवार की तुलना में 18 अधिक नये मामले सामने आये हैं।
समेकित रोग निगरानी परियाजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. न्यानथुंग किकोन ने बताया कि दो और मरीजों की मौत से राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 671 हो गई।
उन्होंने बताया कि दीमापुर जिले में सबसे अधिक 25 नए मामले सामने आए, जबकि कोहिमा एवं फेक में दो-दो और लोग इस संक्रमण की गिरफ्तर में आ गये। किफिरे और मोकोकचुंग में एक-एक और व्यक्ति संक्रमित हो गये।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 35 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जिसके साथ ही अब तक 29,480 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी है । कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.77 प्रतिशत है।
राज्य में फिलहाल 277 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अबतक 1013 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ऋतु थूर ने बताया कि नगालैंड में अब तक कोविड-19 के लिए 3.81 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और शुक्रवार तक 6,95,743 लोगों को टीका लगाया है, जिनमें से 4,02,013 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।