तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,043 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:54 IST2021-05-24T21:54:29+5:302021-05-24T21:54:29+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,043 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
हैदराबाद, 24 मई तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 3,043 नए मामले सामने आए और महामारी से 21 और मरीजों की मौत हो गई। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.56 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 3,146 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 424, खम्मम में 198 और मेडचल मलकाजगिरी में संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए।
राज्य में अभी 39,206 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 5,13,968 लोग ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में अब तक संक्रमण के कुल 5,56,320 मामले सामने आ चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।