नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
By रुस्तम राणा | Updated: October 4, 2024 19:54 IST2024-10-04T19:42:08+5:302024-10-04T19:54:44+5:30
नारायणपुर और दंतेवाड़ा से सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम कार्रवाई में शामिल है, और बताया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकें शांत होने के बाद नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा से सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम कार्रवाई में शामिल है, और बताया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकें शांत होने के बाद नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया, "मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।"
गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। 1 अक्टूबर को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा मिट्टी के रास्ते के नीचे लगाए गए तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि पांच-पांच किलो वजनी आईईडी कस्तूरमेटा-मोहंदी गांव मार्ग पर होकपड़ गांव के पास तब बरामद किए गए, जब जिला बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं बटालियन की संयुक्त टीम गश्त पर थी।
छत्तीसगढ़: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए। भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2024
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/L6livQ3HWG
सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अमित कुमार ने 30 सितंबर को कहा कि नक्सलवाद मोटे तौर पर छत्तीसगढ़ के दो या तीन जिलों तक ही सीमित है और वामपंथी उग्रवाद अगले डेढ़ साल में इतिहास बन जाएगा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शीर्ष अधिकारी कुमार ने कहा कि नक्सली आंदोलन अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने दावा किया कि कुछ अन्य राज्य, जो पहले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हुआ करते थे, अब नक्सल मुक्त हो गए हैं।